भिलाई़। बार-बार समझाइश और चेतावनी के बावजूद कोरोना संक्रमण काल में मरीजों को लूटने में निजी अस्पताल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस तरह की शिकायत पर सरकार निजी अस्पतालों को निर्धारित शुल्क लेने कहती आ रही है, फिर भी मनमाने तरीके से लूट का सिलसिला जारी है। इसका खामियाजा भिलाई स्थित दो निजी अस्पतालों को भुगतना पड़ा है। हालांकि शासन ने अभी भी जुर्माना कार्रवाई या फिर लायसेंस निरस्तीकरण का फरमान जारी नहीं किया है, लेकिन वसूली गई रकम वापस करने जरूर सख्ती से आदेश दिया है।
पूरा मामला भिलाई के दो निजी अस्पतालों पर की गई नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई का है। जहां मित्तल हॉस्पिटल को 92 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे। वहीं बीएसआर हाईटैक हॉस्पिटल को 5 लाख 10 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे। दोनों अस्पतालों पर आरोप है कि सरकार की ओर से जारी दर से अधिक राशि की वसूली मरीजों से गई थी।
शिकायत सही पाए जाने पर सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कोरोना काल में कई निजी अस्पतालों में मरीजों से ज्यादा पैसे वसूली की शिकायतें मिल रही थी। लगातार शिकायत मिलने पर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। जांच टीम गठित कर निजी अस्पताल पर प्रशासन की टीम अब कार्रवाई कर रही है।