बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव विवादित बयान देकर अक्सर सुर्खियां बटोरने में लगे रहते हैं। अब उन्होंने हाथरस घटना को लेकर न सिर्फ पीड़िता पर विवादित बयान दिया है बल्कि लड़कियों के चरित्र पर भी सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि लड़कियां आखिर क्यों घास काटने गन्ने, बाजरे, अरहर और मक्के के खेत में जाती हैं। उनका कहना है कि ऐसी लड़कियों के मामले में उनकी सरकार से अपील है कि फाइल बन्द कर उन्हें मुआवजा न दे।
ALSO READ : Hathras Case : कॉल रिकॉर्ड में हुआ बड़ा खुलासा… पीड़िता के भाई और मुख्य आरोपी के बीच हुई 5 घंटे बात
रंजीत श्रीवास्तव का कहना है, “मैं चुप इसलिए हूं कि आज मेरी सरकार है और मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं उस भारतीय जनता पार्टी का सदस्य हूँ जिसमें चरित्र और नैतिकता का मापदंड सबसे ऊंचा है। इसलिए मैंने खामोशी बेहतर समझी। लेकिन अगर इसका उत्तर नही दूंगा तो मैं समझता हूं मैं अपने साथ ही नहीं, पूरे समाज से साथ अन्याय करूंगा। ”
शर्मनाक : सुनिए नेताजी की… बता रहे है बाजरे के खेत में रेप क्यों होते हैं ? pic.twitter.com/HmKsnbiHnj
— grandnews.in (@grandnewsindia) October 6, 2020