राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से सवा क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत तकबरीबन साढ़े 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली के आधार पर ओडिशा की ओर से दो वाहनों में गांजा। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बसंतपुर थाने की टीम को तैनात कर मोहारा क्षेत्र के पास शिवनाथ नदी के समीप चेकिंग पॉइंट लगाया गया। इस दौरान पुलिस को बिना नंबर की दो वाहन दिखाई दी।
उक्त दोनों वाहन की गतिविधियां पुलिस को संदिग्ध नजर आई और वाहन एक के पीछे एक चल रहे थे। दोनों गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को स्विफ्ट डिजायर और अल्टो कार से गांजा के पैकेट बरामद हुए। दोनों गाड़ियों से 125 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी महेंद्र विश्वकर्मा, अजय लोधी, कमलेश रघुवंशी, शिव कुमार रघुवंशी और इरफान खान मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।