रायपुर। भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर की जनता से कोरोना संक्रमण काल में एक जरूरी अपील की है। कोरोना से डरना नहीं, बल्कि लड़ना है और इस जंग को जीतना भी हमारा लक्ष्य है। देश इससे पहले भी कई महामारियों को झेल चुका है। तब भी हमने अपनों को खोया था, आज भी बड़ी तादाद में हम अपनों को खो रहे हैं, लेकिन फिर भी पूरे साहस का परिचय देना है और कोशिश लगातार करनी है कि ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा की बातों का ख्याल रखें और लोगों की जान को बचा पाएं।
यात्रा में रखे सावधानी
कोरोना काल की वजह से पूरा देश करीब 3 महीनों तक पूरी तरह से थमा रहा, विगत 6 माह से यात्राएं पूरी तरह से प्रतिबंधित थी। लेकिन यह हमेशा नहीं किया जा सकता। आम गतिविधियां संचालित होती रहें, इसलिए देश को अनलाॅक कर दिया गया है और शनैः शनैः तमाम जरूरी सुविधाओं के संचालन की अनुमति दे दी गई है, इसमें यात्रा भी शामिल है। किन्तु यात्रा के दौरान किस तरह से खुद का ख्याल रखें, इस पर ध्यान देना जरूरी है।
https://youtu.be/0VftRA7zd7g
थूकना मना है
आप कोरोना संक्रमित हों अथवा ना हो, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर थूकना पूरी तरह प्रतिबंधित है। देश में बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं है, लिहाजा आप में कोरोना वायरस कितना सक्रिय, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता, इसलिए सार्वजनिक जगहों पर थूककर दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी ना करें।
https://www.youtube.com/watch?v=_zUNIWqkoV0
दूरियां बनाए रखें
कोरोना वायरस किसी एक शरीर में अधिकतम 14 दिनों तक ही विद्यमान रहता है और उसे दूसरा शरीर ना मिले, तो खुद ही समाप्त हो जाता है। लिहाजा आपस में दो गज की दूरियां बनाए रखने के लिए बार-बार चेताया जा रहा है, ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके। आज इन नियमों का पालन, आने वाले कल के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=4azqXf_xoC8
मरीजों का करें सम्मान
यह देखने में आया है कि कोविड मरीजों को देखते ही लोग नजरे फेरने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। कोई यदि संक्रमित हो गया है, तो उसके प्रति आदर सम्मान बनाए रखना जरूरी है। इससे उसका मनोबल बढ़ेगा और जल्दी स्वस्थ होकर लौट पाएगा। इसलिए अपने जानने वाले प्रत्येक मरीज को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दें।
https://www.youtube.com/watch?v=jUOLCVRZp1s
मास्क है सबसे बड़ा वरदान
इस महामारी से बचाव के लिए आज तक कोई भी यथोचित दवाई इजाद नहीं हो पाई है। केवल इसके प्रभाव को कम करने के लिए उपचार किया जा रहा है, लेकिन मास्क का नियमित उपयोग इस महामारी के रोकथाम के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।