रायपुर। कॉलेजों में पढ़ाई जल्द शुरू होने के आसार है। केंद्र सरकार ने राज्य शासन को अधिकार दे दिया है कि वे अपनी सुविधा व शर्तों के साथ कॉलेज व विवि में पढ़ाई में शुरू कर सकते हैं। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा ने इस बारे में छात्रों से ही पूछा है कि- कॉलेज कब से खोलने चाहिए? इसके लिए चार तारीखों का विकल्प भी दिया है। यह विकल्प नवंबर व दिसंबर के लिए है। छात्रों को 1 नवंबर, 20 नवंबर, 1 दिसंबर और 15 दिसंबर की तारीखें दी गईं हैं।
ALSO READ : CORONA BREAKING : प्रदेश में आज मिले कुल 2888 नए कोरोना संक्रमित… 2847 मरीज हुए स्वस्थ… 14 की मौत… इन जिलों से मिले इतने मरीज
इसी तरह का फीडबैक फार्म कॉलेज व विवि के शिक्षकों को भी भरना है। यहां तक कि कॉलेज के प्राचार्य व कुलसचिवों को भी कॉलेज खोलने पर अपनी राय रखनी है। उच्च शिक्षा से सोमवार को यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को पत्र जारी किया गया है।
अफसरों का कहना है कि कॉलेज खोलने को लेकर विभिन्न जानकारियां संबंधित संस्थान फीडबैक फार्म के माध्यम एकत्र करेंगे। उसके बाद इसे उच्च शिक्षा में जमा किया जाएगा। राजधानी सहित राज्य के कॉलेजों में कोरोना का प्रकोप शुरू होने के बाद मार्च से ही पढ़ाई बंद है।
ALSO READ : शर्मनाक : सुनिए नेताजी की… बता रहे है बाजरे के खेत में रेप क्यों होते हैं ?
हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच कॉलेज व विवि खोल तो दिया गए हैं लेकिन वहां कक्षाएं नहीं लग रही है अलबत्ता छात्रों को विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं।
इसमें शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है। राज्य में अभी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति भयावह बनी हुई है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : पुलिस विभाग में बड़ी फेर-बदल… थाना प्रभारियों और निरीक्षकों समेत 16 के हुए तबादले… देखें आदेश की सूची