राजनांदगांव। देर शाम आकाशीय बिजली गिरने के कारण जहां 39 मवेशियों की मौत हो गई वहीं 10 ग्रामीण घायल हो गए जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डोंगरगांव ब्लॉक के बम्हनीभाठा में कल दोपहर से हल्की बारिश हो रही थी और अचानक शाम होते बारिश ने अपनी गति पकड़ी और तेज बारिश शुरु हो गई। तेज बारिश होने के कारण गायों को चराने गए चरवाहे उसे लाने के लिए गए हुए थे कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 39 गायों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दस ग्रामीण इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
गांव वालों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वे तत्काल घायलों को लेकर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने इलाज के कराने के बाद खतरों से बताया, अभी फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में ही चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिक वहां पहुंचकर पशुपालकों को मुआवजा देने की तैयारी शुरु कर दी है।