मुंबई। अभिनेत्री कंगना रणौत पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अधिवक्ता नरेंद्र सोनी ने वापस ले लिया है। इस मामले में सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन इससे पहले ही प्रार्थना पत्र वापस ले लिया गया।
अधिवक्ता नरेंद्र सोनी ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा था कि 27 अगस्त को अभिनेत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया था। इसमें आधुनिक भारतीयों द्वारा जाति व्यवस्था को अस्वीकार करने की बात कही गई थी।
अधिवक्ता ने ट्वीट को संविधान में उनकी आस्था न होने और जाति विशेष की भावनाओं को भड़काने वाला बताते हुए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
मंगलवार को थाना न्यू आगरा से प्रार्थनापत्र पर अग्रिम कार्रवाई के लिए आख्या तलब की थी। हालांकि इससे पहले ही अधिवक्ता ने प्रार्थनापत्र वापस ले लिया।
अधिवक्ता नरेंद्र सोनी का कहना है कि अब वह मामले में और मजबूत साक्ष्य जुटाकर दोबारा प्रार्थनापत्र प्रस्तुत करेंगे।