मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पिछले करीब एक महीने से मुंबई की भायखला जेल में बंद जेल से रिहा हो गई हैं. बुधवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है.
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने अहम फैसला सुनाते हुए रिया चक्रवर्ती के साथ ही दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को जमानत दे दी. अदालत ने कहा कि रिया की पहली पेशी में भी एनसीबी ने रिमांड नही मांगी थी. इसका मतलब उसने जांच में सहयोग किया था और एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट थी.
अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ड्रग्स का सेवन करने के लिए दूसरों को पैसे देने का मतलब उसे फाइनांस करना नहीं है. रिया के खिलाफ पहले से कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उसने ड्रग्स बेचकर कोई मुनाफा नहीं कमाया. वो ड्रग्स डीलरों की कड़ी का हिस्सा भी नहीं है. सिर्फ इस आधार पर एनडीपीएस कानून की धारा 27A के तहत जोड़ा जाना ठीक नहीं कि कुछ अवसरों पर ड्रग्स खरीदने के लिए उसने अपने पैसों का इस्तेमाल किया.
हालांकि रिया के भाई शॉविक चक्रवर्ती को अभी जेल में ही रहना होगा क्योंकि अदालत ने शॉविक और अब्देल बासित की जमानत अर्जी खारिज कर दी. अदालत के मुताबिक शॉविक चक्रवर्ती, अब्देल बासित, अनुज केशवानी और कैज़ाद से जुड़ा प्रतीत होता है. अनुज के पास से कारोबारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं. इस लिहाज से ड्रग्स डीलरों के चेन से जुड़ा लगता है और वो ड्रग्स के खरीद फरोख्त में भी शामिल था.