शिमला। मणिपुर और नगालैंड के पूर्व राज्यपाल और सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या कर ली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बुधवार को सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्विनी कुमार का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 70 साल के अश्विनी कुमार का शिमला स्थित घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। शिमला के एसपी मोहित चावला ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है।
आत्महत्या या अन्य वजह, जांच जारी
पुलिस के मुताबिक अश्विनी ने आत्महत्या की है या कुछ और वजह है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि हिमाचल के सिरमौर निवासी अश्विनी कुमार 1973 बैच के IPS ऑफिसर थे। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी, CBI के डायरेक्टर समेत कई महत्वपूर्ण पदों की उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी और अपनी काबिलियत को साबित किया था।