रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। आज की इस बैठक में धान खरीदी की तारीख, मोहलत, कोरोना काल में व्यवस्था, भंडारण, क्षमता के अलावा किसानों के बोनस को लेकर चर्चा संभावित है। इसके अलावा प्रदेश में कोरोना काल में हुए खर्च, आरबीआई से लिए गए कर्ज के भुगतान सहित वर्तमान अर्थव्यवस्था पर चर्चा हो सकती है।
विदित है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश के किसानों को किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त के भुगतान की घोषणा की है, लिहाजा इस विषय को भी आज की बैठक में शामिल किया जाएगा। आज दोपहर 12 बजे यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।