आज पूरा देश भारतीय वायुसेना के शौर्य को सैल्यूट कर, उनकी बहादुरी पर गर्व महसूस कर रहा है। भारतीय वायुसेना का आज 88 वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। वायुसेना के स्थापना दिवस पर सिने अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी वायुसेना को बधाई दी है और अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन किया है।
तेजस टीम की तरफ से बधाई
कंगना रनौत फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है। हमेशा की तरह कंगना ने अपने लुक्स से फिर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- तेजस टीम की तरफ से सभी को एयरफोर्स डे की बधाई। हमारी फिल्म एयरफोर्स की महानता को दर्शाने वाली है और उनकी बहादुरी को ट्रिब्यूट देगी, जय हिंद। कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज क्रिएट हो गया है।
Team #Tejas wishing everyone #IndianAirforceDay, our film is an ode to our Air Force’s greatness, bravery and sacrifice….. Jai Hind @RonnieScrewvala @sarveshmewara1 pic.twitter.com/dU4OLov0t0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2020
क्या है तेजस की कहानी?
मालूम है कि भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था। अब कंगना की तेजस उस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है। फिल्म के माध्यम से वायुसेना के शौर्य का प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू की जा सकती है। इस समय कंगना फिल्म थलाइवी की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म के बाद ही वे तेजस पर काम शुरू करेंगी।