झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। चैंकाने वाली बात यह है कि इस जमानत याचिका की मंजूरी के बावजूद लालू यादव जेल से बाहर नहीं आ सकते। वजह, दुमका कोषागार का मामला अभी भी लंबित है, लिहाजा मंजूर जमानत याचिका के बावजूद लालू यादव को सलाखों के पीछे ही रहना होगा।
झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला (चाईबासा कोषागार ) मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जमानत दी। हालांकि, वह जेल में रहेंगे क्योंकि दुमका कोषागार मामला अभी लंबित है। pic.twitter.com/JbriGQMEgP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
इस वजह से जेल में हैं लालू
950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले की कहानी 1994 से शुरू होती है। यह बिहार राज्य का सबसे बड़ा घोटाला था जिसमें पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे के नाम पर सरकारी खजाने से 950 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ था। बिहार की राजनीति पर इसका ऐसा असर पड़ा जो हमेशा कि लिए उसमें दाग लगा गया। इस पूरे मामले में तात्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव इस बुरी तरह से फंसे कि आज तक सलाखों के पीछे हैं।