रायपुर। कांकेर के पुलिस कप्तान एमआर अहिरे का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है। बुखार की शिकायत के बाद उन्होंने एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें उन्हें पाॅजिटिव बताया गया, इसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए हैं। वहीं कांकेर के ही एएसपी जीएन बघेल का भी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आया है।
जिले के दोनों सीनियर पुलिस अफसरों के पाॅजिटिव होने की खबर के बाद महकमे में हड़कंप की स्थिति है। प्रतिदिन इन अफसरों से जिले के पुलिस अधिकारियों के मिलने का क्रम जारी था। ऐसे में उनके संपर्क में आए पुलिस वालों को भी अब ऐहतियात के तौर पर जांच कराने की जरूरत है।
वहीं दूसरी बार कोरोना की जद में आए सीनियर आईपीएस और स्पेशल डीजीपी आरके विज ने एक बड़ा सवाल किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि ना तो उन्होंने लापरवाही की, पूरी ऐहतियात बरती, उसके बाद भी वे दूसरी बार क्यों कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। सीनियर आईपीएस अफसर का यह सवाल लाजिमी है, लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
कोई बताएगा मुझे दुबारा covid क्यों हुआ? मैने तो कोई लापरवाही भी नही की। तीसरा दिन है और 99-100 डिग्री तापमान भी। अकेला पड़ा हूं बेचारा। जल्दी ठीक करो सब मिलकर भाई । 😊
good wishes needed.#Covid_19 pic.twitter.com/eVZ6TTs3E3
— RK Vij (@ipsvijrk) October 6, 2020