जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पिछले दिनों मुखबिरी और भीतरघातियों सहित 25 गोपनीय सैनिकों की हत्या की है। नक्सलवादियों के संगठन की एक यूनिट डीकेएसजेडसी के प्रवक्ता विकल्प ने एक प्रेस नोट जारी करके कहा है कि 12 गोपनीय सैनिक, 5 भीतरघाती व 8 पुलिस मुखबिरों की जनअदालत लगाकर हत्या की गई है। ये हत्याएं जानबूझकर व लोगों की भीड जुटाकर उनके सामने की गईं ताकि नक्सली खौफ पैदा कर सकें।
गंगालूर एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसी मोड़ियम विज्जा ने जन अदालत लगाकर हत्या करने की बात स्वीकारी है। साथ ही यह भी कहा है कि पुलिस के भ्रामक प्रचार का जवाब देने के लिए नक्सली तैयार हैं। पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले लोगों को नहीं बख्शने की बात भी विकल्प ने कही है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में माना है कि विज्जा मोड़ियम उर्फ बदरू पुलिस का मुखबिर था, इसीलिए मार दिया गया।
नक्सलियों के बीच गैंगवार की बात को नकारते हुए प्रेस नोट में इसे पुलिस द्वारा भ्रामक प्रचार बताया गया है। साथ ही बस्तर के आईजी पी सुंदरराज सहित बीजापुर और दंतेवाड़ा के एसपी पर मुखबिरों का जाल फैलाने का आरोप लगाया गया है। प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि पुलिस कोरोना संक्रमण के कारण नक्सलियों की सप्लाई चेन ध्वस्त होने का दुष्प्रचार कर रही है, जबकि ऐसा नहीं है।