बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। प्रदेश के इस खुबसूरत शहर को और ज्यादा सुंदर बनाने की दिशा में लगातार काम जारी है। कोरोना काल और लाॅक डाउन की वजह से कुछ समय तक कार्य बाधित हुआ, लेकिन बिलासपुर कलेक्टर डाॅ0 सारांश मित्तर की नियमित समीक्षा का परिणाम है कि निर्माणाधीन कार्यों ने गति पकड़ ली है।
बिलासपुर शहर में निर्माणाधीन व्यापार विहार रोड, तिफरा फ्लाई ओवर, प्लेनेटोरियम और अमृत मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की गति और गुणवत्ता की जांच के लिए आज कलेक्टर सारांश मित्तर औचक निरीक्षण पर निकले।
इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक सभी निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से इसकी जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर सारांश ने संबंधित कार्यों के जिम्मेदार अफसरों को काम में गति के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी कार्यों के सुपरविजन में लगे अफसरों को दो टूक समझाया है कि इन निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किए जाने भी निर्देशित किया।