रायपुर। मरवाही में होने वाले उप चुनाव में जीत हासिल करने एक ओर जहां प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है तो इसी बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक बड़ा झटका लगा है. चुनाव के पहले ही जनता कांग्रेस में बगावत के सुर सुनाई देने लगें हैं. जोगी परिवार के तीन करीबियों ने पार्टी से किनारा कर लिया है.
पार्टी छोड़ने वालों में पेंड्रा से शिवनारायण तिवारी, पंकज तिवारी और बिलासपुर से समीर अहमद शामिल हैं. शुक्रवार को शाम 7 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में तीनों ने सीएम भूपेश और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश ले लिया.
उधर तीनों के पार्टी छोड़ने पर अमित जोगी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिताजी, समीर अहमद और पंकज तिवारी मेरे भाई समान हैं. कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था. वे भले ही अब मेरे दल में नहीं हैं लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ.”
आदरणीय श्री शिव नारायण तिवारी मेरे बड़े पिताजी और श्री @SameerAhmedBab1 जी और श्री पंकज तिवारी मेरे भाई समान हैं।कठिन से कठिन समय में उन्होंने मेरे परिवार का साथ दिया था।।वे भले ही अब मेरे दल में नहीं हैं लेकिन मेरे दिल में सदैव रहेंगे। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 9, 2020