गरियाबंद जिले की सबसे बड़ी पंचायत कोपरा में एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ ऐसा टूटा कि अब वो वक्त की मार सह रहे हैं। आज इस परिवार का इकलौता कमाऊ पूत इलाज के अभाव में खाट पर पड़ा मौत का इंतजार कर रहा है। परिवार के पास जो कुछ भी था वो अपने बेटे के इलाज में लगा दिया लेकिन वो वापस अपने पैरों पर खड़ा ना हो सका। हां आज परिवार की स्थिति जरूर लड़खड़ा गई है। तभी तो उनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना भी किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।
ऐसे हुआ इस परिवार का ये हाल
इस परिवार के मुखिया लोकेश यादव ने बताया कि उसका बेटा राजेश मिस्त्री के काम में हेल्परी करने जाता था। लेकिन 27 जुलाई को कुछ ऐसा हुआ जिसने उनके पूरे परिवार को अंधेरे में डाल दिया। करीब तीन माह पहले 27 जुलाई को दो मंजिला इमारत में काम करते समय राजेश का पैर फिसला और वो अपनी पीठ के बल सीधा जमीन पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां ये मालूम हुआ कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैंक्चर है। डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि ऑपरेशन के बाद उनका बेटा ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा हो ना सका । अपने बेटे को दोबारा पैरों पर खड़े होने की उम्मीद सजोए इस गरीब परिवार ने अपना सब कुछ ऑपरेशन में दे दिया। लेकिन ऑपरेशन के बाद भी राजेश ठीक ना हो सका । अब परिवार के पास पैसा नहीं है और ना ही अपने बेटे के आगे के इलाज के लिए हिम्मत ।
सरपंच पति और पूर्व जनपद सदस्य आगे आए
राजेश की हालत को देखते हुए सरपंच डॉ. डाली साहू के पति अजय साहू और पूर्व जनपद सदस्य नेमीचंद सिन्हा आगे आए। दोनों ने परिवार को आर्थिक रुप से मदद की। लोकेश यादव ने उनके बेटे ही हालत को देखते हुए अजय साहू और नेमीचंद सिन्हा ने कुछ रुपए की मदद की है, इन्ही रुपयों से यादव परिवार की चूल्हा-चौका चल रहा है। लेकिन सवाल ये है कि कब तक ?
पिता ने की सरकार और आम लोगों से मदद की अपील
बेटे की इलाज के लिए गरीब माता-पिता ने अब सीएम भूपेश से मदद की गुहार लगाई है। क्योंकि परिवार की माली स्थिति ऐसी नहीं है कि जवान बेटा का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में करवा सकें। राजेश जैसे तेैसे दोबारा मजदूरी करके दो पैसे तो कमा लाता है । लेकिन जिस वक्त बेटे को इलाज की जरूरत होती है उनके पास पैसे नहीं होते । एक जवान बेटे की हालात को देखते हुए अब बेसहारा पिता ने आम लोगों से भी मदद की अपील की है। जिससे बेटे का उचित इलाज हो सके, और घर का गुजारा चल सके, बहरहाल समाज मे कुछ नेक दिल इंसान भी है, जो जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए आगे आते है, और ऐसे लोगो का भरपूर सहयोग कर मानवता का परिचय देते हैं..!