रायपुर। केशकाल गैंगरेप मामला करीब 6 माह पहले का है, जब एक युवती को 7 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया, जिसके बाद उस युवती ने खुदकुशी कर ली। तब इस मामले को दबा दिया गया था, लेकिन अब मामले के खुलासे के बाद पुलिस हरकत में आई है।
केशकाल गैंगरेप और सुसाइड मामले में हुई बड़ी कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। मरकाम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई है। वहीं आगे कहा कि कांग्रेस सरकार संवेदनशील मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करती है। जबकि बीजेपी की सरकारें ऐसे दोषियों को बचाने की कोशिश करती हैं। बता दें कि केशकाल गैंगरेप और सुसाइड मामले में पुलिस ने तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश शोरी को सस्पेंड किया है। ये कार्रवाई मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को नहीं देने पर की गई है। कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने ये कार्रवाई की है।