रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मरवाही से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, अभी तक तय नहीं हो पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट से जोगी परिवार की तरफ से ऋचा जोगी ने दावा ठोंक दिया है, हालांकि जाति को लेकर उनकी उम्मीदवारी पर पेंच भी खड़ा हो गया है, तो दूसरी तरफ भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवार के इंतजार में है।
मरवाही उपचुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है, जिसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के आला नेता लगातार मंथन में जुटे हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया इसी विषय को लेकर आज राजधानी पहुंच रहे हैं। पुनिया दो दिनों के प्रवास के दौरान सभी प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में आज शाम 7 बजे होगी, जिसमें शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम 4 बजे रायपुर आएंगे।
बैठक में मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर चर्चा होगी। साथ ही उप चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार किए जाने के संबंध में भी बात होगी। इस बैठक में ऋचा जोगी और अमित जोगी के जाति मामले पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही दोनों के नामांकन भरने के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।