अंबिकापुर। बीती शाम मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त हो गई है। मिली लाश विजय मिंज की है, जो कोरिया जिले के पीएचई में कार्यपालन अभियंता के तौर पर पदस्थ थे। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया था और पीएम के लिए भेज दिया था।
उनके परिजनों को भी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिली, जिसके बाद लाश की शिनाख्ती हो पाई। बताया जा रहा है कि मिंज जशपुर से रायगढ़ के लिए निकले थे। इस बीच मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर वे रूक गए और अपने ड्रायवर को जाने के लिए कह दिया। ड्रायवर को भेजने और लाश के मिलने से पहला अंदेशा आत्महत्या का लगाया जा रहा है, हालांकि इस पर अधिकारिक तौर पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
पुलिस इस मामले में दोनों पहलुओं पर ध्यान रखकर जांच कर रही है। खुदकुशी एक पक्ष जरूर हो सकता है, लेकिन हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल इस मामले को लेकर रहस्य बना हुआ है।