कोरबा। कोरोना संक्रमित युवक की ऐसी हरकत सामने आई की प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी. मामला राजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओम पुर क्षेत्र का है. जंहा एक युवक संक्रमित होने के बाद बाजारों में घूम कर कोरोना संक्रमण फैला रहा था. इसकी सुचना मिलते ही उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. युवक को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. बाउजूद बाजार में घुमता हुआ पाया गया. इस बात की जानकरी परचितों ने प्रशाशन को दी.
तहसीलदार ने इस मामले की शिकायत के लिए पटवारी को निर्देशित किया था स्थानीय पटवारी की लिखित शिकायत के आधार पर राजगामार चौकी पुलिस ने कोरोनावायरस का संक्रमण फैलाने वाले युवक के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से युवक बाजार में घूम रहा था और कई लोगों के संपर्क में भी आया है प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।