भाजपा के डॉक्टर गंभीर सिंह के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने मरवाही उपचुनाव के लिए डॉक्टर केके ध्रुव को चुनावी मैदान में उतारा है। डॉक्टर केके ध्रुव जो की बीएमओ के पद पर सेवाए दे रहे थे। उऩ पर कांग्रेस नेताओं ने विश्वास जताया था। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के समक्ष हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में केंद्र को भेजे पैनल में उनका नाम प्रमुखता से भेजा गया था ।पैनल में नाम जाने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि डॉक्टर ध्रुव को ही कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के सहमति के बाद दिल्ली से के के ध्रुव के नाम की घोषणा कर दी गई ।
डॉ केके ध्रुव, कांग्रेस कैंडिडेट डॉ.गंभीर सिंह, बीजेपी कैंडिडेट
सरपंच सघ का विरोध, उतारेंगे निर्दलीय प्रत्याशी
केके ध्रुव के नाम फाइनल होने के बाद मरवाही गौरेला पेंड्रा सरपंच संघ ने एकजुट होकर डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरपंच संघ का कहना है कि यदि कांग्रेस किसी भी पैराशूट प्रत्याशी को टिकट देगी तो वो इसका पुरजोर विरोध करेंगे और चुनाव में सरपंच संघ अपना प्रत्याशी निर्दलीय तौर पर उतारेगा।