रायपुर। रायपुर मेडिकल कॉलेज के संविदा डॉक्टर वेतन विसंगति की मांग को लेकर अब क्रमिक उपवास पर बैठ गए हैं। दरअसल संविदा चिकित्सक वेतन विसंगति दूर करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बावजूद इसके सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। जिसके बाद संविदा चिकित्सकों ने अब उपवास रखने का फैसला लिया था। आज से इन संविदा डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर क्रमिक उपवास की शुरुआत कर दी है।
प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ वेतन विसंगति को लेकर चरणबद्ध तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में अब आज से संविदा डॉक्टरों ने क्रमिक उपवास पर बैठ गए हैं। दरअसल संविदा डॉक्टर्स वेतन विसंगती को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही विरोध में पिछले 12 से अधिक दिनों से काली पट्टी लगाकर विरोध जता रहे है बावजूद इसके शासन प्रशासन इनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया है। ऐसे में अब संविदा चिकित्सकों ने आज से क्रमिक उपवास पर बैठकर अपना प्रदर्शन जारी रखा है। डॉक्टरों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर जिम्मेदार विभाग और अधिकारी को अवगत करा चुके हैं इसके बाद भी अब तक उनके हित मे कुछ निर्णय नहीं लिया गया। जिसके चलते वे अब आंदोलन के लिए बाध्य हैं, और आज से उपवास पर बैठे हैं, वहीं आने वाले दिनों में ओपीडी बंद करने व काम बंद करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि राजधानी के मेडिकल कालेज के 100 से अधिक संविदा चिकित्सक पिछले 12 से अधिक दिनों से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान राज्य सरकार ने इनकी मांगें पूरी नहीं की तो ये लोग अस्पताल के बाहर आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह बैठ गए। बावजूद इसके शासन प्रशासन नींद से नही जागी है, जिसके चलते अब इन संविदा डॉक्टरों ने अनिश्चित कालीन उपवास की शुरुआत कर दी।