रायपुर। देश में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के पीछे आमतौर पर कोई न कोई मकसद या स्वार्थ निहीत होता है, लेकिन देश में एक ऐसी भी संस्था है, जो स्वार्थ को परे रखकर केवल जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का लक्ष्य लेकर काम करती है। इस संस्था को राॅबिनहुड आर्मी के नाम से पहचान मिल चुकी है और दुनिया के 10 देशों में यह लगातार सामाजिक हित के लिए काम कर रही है।
आमतौर पर शादी, पार्टी या फिर दूसरे कामों में भोज के दौरान जो भोजन बच जाता है, ये राॅबिनहुड आर्मी उस जगह पहुंच जाती है और आग्रहपूर्वक बचे हुए भोजन को अपने साथ ले जाती है। इसके बाद उन जरूरतमंदों तक पहुंचती है, जिन्हें वास्तव में उस भोजन की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमणकाल में इस राॅबिनहुड आर्मी ने हरसंभव प्रयास किया है।
आज रोबिनहुड आर्मी ने विस्तारा एयरलाइन्स की रायपुर टीम के साथ मिलकर सिलतरा इनडस्ट्रियल एरिया के जरूरत मंद लोगांे के लिए राशन किट का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था की रिप्रेजेंटेटिव निकिता गोस्वामी, फाउंडर मेंबर परविंदर सिंह, राजू साहू, अभिषेक, पलाश श्रीवास्तव, रितेश सिंह, अभुयुदय शुक्ला एवं विस्तारा एयरलाइन्स से सिक्योरटी एग्जीक्यूटिव आशीष ताम्ब्रेकर, एयरपोर्ट मैनेजर मनमीत सिंह मौजूद रहे।