बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में महिला अपराध के खिलाफ जितनी सख्ती की बात हो रही है, उसी अनुपात में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। ना तो मासूमियत देखी जाती है और ना ही अवस्था का सम्मान किया जा रहा है। ऐसे में युवतियों की अस्मिता की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला बैकुंठपुर से सामने आया है, जहां एक महिला अधिकारी शारीरिक शोषण का शिकार हुई है। बताया गया कि पीड़ित महिला अधिकारी ने अजाक थाने में 5 महीने पहले मामला दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कानून के लंबे हाथ आरोपी को पकड़ नहीं पाए। न्याय की मांग को लेकर महिला अधिकारी दर दर भटक रही है।
पीड़ित महिला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने उससे पहले शादी की और फिर एक साल दोनों साथ में रहे। इस दौरान आरोपी ने महिला को धोखे में रखकर अपनी हवस बुझाई। इस दौरान उसने महिला से 20 लाख रुपए भी ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला अधिकारी को तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता अधिकारी ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं, न्याय की आस लगाए पीड़िता दर दर भटक रही है।