रायपुर। प्रदेश की राजधानी पुलिस ने पार्टियों में जाकर ड्रग्स की सप्लाई करने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि यह लड़की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाकर नौजवानों को कोकीन की सप्लाई करती थी।
रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने प्रेस रिलीज के मध्यम से बताया है कि गिरफ्तार हुई लड़की का नाम निकिता पंचाल है, अरोपिया भिलाई के रिसाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लखन पटले ने बताया कि अरोपिया निकिता पचाल श्रेयांश झाबक, विकास बंछोर, गौरव शुक्ला और मिन्हाज के साथ मिलकर कई पार्टियों और होटलों में पिछले दो साल से कोकीन की सप्लाई करने में मुख्य भूमिका निभा रही थी।
लखन पटले के अनुसार निकिता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल पर पुलिस को कोकीन सप्लाई के अहम सुराग मिले थे, इसके बाद उसकी गिरफ़्तारी कर पुलिस की सायबर टीम ने मोबाइल की जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।