हिसार। हत्या और डकैती जैसे संगीन अपराधों के चलते बाल सुधार गृह में हिरासत में रखे गए 17 बाल अपराधियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। हरियाणा के हिसार में मौजूद एक बाल सुधार गृह में बाल कैदी हिंसा पर उतारू हो गए। यहां पर बाल कैदियों ने सुधार गृह के सुरक्षा गार्डों और अधिकारियों पर हमला कर दिया और फरार हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुल 17 बाल कैदी यहां से फरार हुए हैं, इनमें से 8 नाबालिग कैदी हत्या के आरोपी हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग कैदियों ने सुधार गृह के प्रवेश द्वार पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया और फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक ये घटना सोमवार शाम की है। जो अन्य नाबालिग कैदी फरार हुए हैं उनपर चोरी, और डकैती के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि फरार ज्यादातर नाबालिग कैदी रोहतक, झज्जर, और हिसार के रहने वाले हैं। इनका पता लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने टीम गठित कर दी है। बता दें कि 2017 में भी इसी बाल सुधार गृह से 6 बाल कैदी परार हो गए थे।
Haryana: 17 juvenile inmates escaped from an observation house in Hisar after attacking jail staff, yesterday. Police says, "Around 6 pm when the inmates were given food they attacked the jail staff & three staff were injured. There are 97 inmates in this observation house." pic.twitter.com/iLsr0GnvgW
— ANI (@ANI) October 12, 2020
पुलिस ने कहा कि सोमवार शाम को करीब 6 बजे जब नाबालिग कैदियों को खाना दिया जा रहा था। उसी वक्त इन सभी ने मिलकर जेल स्टाफ पर हमला कर दिया। इसमें 3 कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस सुधार गृह में 97 बंदी हैं। पुलिस अब आस-पास के इलाकों में बड़ी सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है।