बालोद। जिले के ग्राम पंचायत खैरतराई में उस वक्त जोरदार हड़कंप मच गया, जब रेत के बीच नरकंकाल मिला। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत भवन निर्माण के लिए रेत की यह खेप मंगाई थी। रेत की यह खेप कांकेर जिले के चारामा से लाया गया है। नरकंकाल मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के ग्राम पंचायत खैरतराई में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बीती रात रेत की एक खेप कांकेर जिले के चारामा से ग्राम पंचायत खैरतराई पहुंची। इस खेप को खाली किया जा रहा था, तभी रेत के बीच से नरकंकाल निकल आया, जिससे काम पर लगे खलासी डर गए और फिर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
काफी पुराने होने की आशंका
इस बात की जानकारी तत्काल बालोद थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि कंकाल काफी दिन पुराना हो चुका है, लेकिन वास्तविक स्थिति का पता जांच के बाद ही पता लगेगा। यह भी नहीं बताया जा सकता कि कंकाल नर का है या फिर नारी का।