मरवाही। मरवाही उपचुनाव इस वक्त राजनीतिक दंगल का क्षेत्र बन गया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस जहां पूरा दमखम लगा रही है और अपने तमाम दिग्गजों को इस रण को जीतने के लिए लगा चुकी है, तो भाजपा की चाल काफी सुस्त नजर आ रही है। इस बीच मरवाही से सबसे बड़ी दावेदारी अमित जोगी की नजर आ रही है। पहले वे अपनी पत्नी को इस मैदान में खड़ा करना चाह रहे थे, लेकिन जाति के मामले पेंच फंस गई, जिसकी वजह से अब अमित जोगी ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला करते हुए आज नामांकन दाखिल करने की जानकारी दी है।
हालांकि इस बीच सूत्रों से खबर मिल रही है कि अमित जोगी आज अप्रत्यक्ष तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं कल वे शपथ पत्र के साथ खड़े होंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याश्ीा 15 अक्टूबर को और कांग्रेस 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दिन भाजपा और कांग्रेस चयनित तिथियों पर पूरे दमखम दिखाते हुए नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह मौजुद रहेंगे। नामांकन के इस दिन स्वाभाविक रुप से मरवाही उप चुनाव में भाजपा के प्रभारी बनाए गए अमर अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस ठीक अगले दिन याने 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत विशेष तौर पर मौजुद रहेंगे। सत्ता में होने की वजह से अतिरिक्त उत्साही तेवर में कांग्रेस रहेगी, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।