रायपुर। कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के हालात काफी हद तक नियंत्रित हो गए हैं, लेकिन वर्तमान हालात को बेहतर नहीं कहा जा सकता। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की तुलना में छत्तीसगढ़ की स्थिति बेहद खराब है। कभी देश में तीसरे पायदान पर पहुंच चुका मप्र आज 15 वें नंबर पर आ चुका है, तो छग 21 वें से 16 नंबर पर खड़ा हो गया है।
मप्र से यदि तुलना की जाए तो 8.5 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में अब केवल 14932 लोग तो, महज पौने 3 करोड की आबादी वाले छग में एक्टिव मरीजों की संख्या 27421 बनी हुई है।
आलम यह है कि प्रतिदिन 2500 से ज्यादा संक्रमित अब भी मिल रहे हैं। भले ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन मिल रहे मरीजों के आसपास ही है, लेकिन इससे यह तो स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश में संक्रमण की चेन नहीं टूट रही है। ताजा स्थिति की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 लाख 45 हजार 247 लोगों के पाॅजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। और महज एक दिन के अंतराल के बाद आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो जाएगा।
मौतों का सिलसिला जारी
बीते 100 दिनों की बात की जाए तो इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1286 पहुंच चुकी है और यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी की चपेट में इस वक्त भले ही 27421 लोग हैं, लेकिन जिस तरह से प्रतिदिन लोग बड़ी संख्या में संक्रमित होते जा रहे हैं, उससे छग की स्थिति में सुधार को लेकर चिंता स्वाभाविक है।