मुंबई। टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘मैडम सर’ में एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री गुल्की जोशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। थोड़ी कमजोरी महसूस करने के बाद ही गुल्की ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया और इस रविवार को परीक्षण में उनकी रिपोर्ट सकारात्मक आई।
जानकारी के मुताबिक गुल्की का कोरोना वायरस का परीक्षण सकारात्मक आने के बावजूद न तो शो की शूटिंग बंद हुई और न ही गुल्की फौरन सेट से अपने घर क्वारंटीन होने के लिए चली गईं। बल्कि, शूटिंग चलती रही और गुल्की ने भी एक एपिसोड के अपने बचे हुए दृश्यों को पूरा किया। अमर उजाला को ‘मैडम सर’ की शूटिंग पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि जब गुल्की जोशी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्हें फौरन क्वारंटीन होने के बजाय अपने अधूरे दृश्यों को पूरा करने के लिए कहा गया।
सूत्र बताते हैं कि इसके बाद गुल्की ने भी लोगों के बीच शूटिंग की और बाद में घर जाकर क्वारंटीन हो गईं। शूटिंग बंद हो जाने के डर से इस खबर को दबाने की कोशिश की गई है लेकिन खुद गुल्की ने ही सोशल मीडिया पर बता दिया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। दरअसल, शो के निर्माताओं की मंशा थी कि अगर यह खबर बाहर नहीं आएगी तो शो की शूटिंग बंद नहीं करनी पड़ेगी और न ही पूरी यूनिट का कोरोना वायरस का परीक्षण करवाना पड़ेगा।
सूत्र तो ये भी बताते हैं कि सीरियल ‘मैडम सर’ के निर्माताओं ने तो व्यवस्था यहां तक कर रखी थी के गुल्की के आगे के सीन वह उनके बॉडी डबल के साथ करते रहेंगे। इसमें उनका क्लोजअप या फिर चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, उनकी यह योजना तब विफल हो गई जब यह खबर बाहर लीक हुई। गुल्की के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद चैनल से भी निर्माताओं पर दबाव डाला गया है। और इसलिए, अब वह पूरी यूनिट का कोरोना वायरस का परीक्षण करवाने के लिए भी बाध्य हो गए हैं। गुल्की की कोरोना वायरस के परीक्षण की सकारात्मक रिपोर्ट रविवार को आई है जबकि यूनिट में काम कर रहे बाकी के कर्मचारियों के परीक्षण अब मंगलवार को करवाए गए हैं।
यहां पर सबसे बड़ी बात यह है कि शूटिंग अब भी बंद नहीं हुई है। गुल्की जोशी फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं और 25 अक्तूबर तक वह एकांतवास करेंगी। यह शो जय प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहा है और इसके निर्माता इस कंपनी के कर्ताधर्ता जय मेहता हैं। इस बारे में चैनल ने तो यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि सेट पर सुरक्षा मानकों का पालन कराने की जिम्मेदारी सीरियल निर्माता की है। जय मेहता से इस बारे में संपर्क की कोशिशें अब तक कामयाब नहीं हो सकी हैं।