महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुद्दे नहीं होेने के कारण भाजपा बौखलाहट में अफवाहें फैला रही है। चंद्राकर ने कहा कि कम से कम संवेदनशील मुद्दों पर तो राजनीतिक रोटी सेंकने से भाजपा नेताओं को बाज आना चाहिए।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने भाजपा नेता व विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बलात्कार की घटना कही भी हो, दुर्भग्यजनक और निन्दनीय है। छत्तीसगढ़ भी अपवाद नहीं है, परंतु छत्तीसगढ़ में उत्तर प्रदेश जैसी प्रशासनिक गुंडागर्दी नहीं है। दुष्कर्मियों को राजनीतिक छत्रछाया नही मिली हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही छतीसगढ़ पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए 24 घंटे मे अपराधियो को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि बिना मुद्दे के भाजपा फड़फड़ा रही है और सही गलत को नहीं समझ पा रही है। इसलिए भाजपा के सांसद मोहन मंडावी हाथरस की घटना को ही नकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना नहीं तो सांसद पद की गरिमा का तो खयाल रखना चाहिए। कम से कम संवेदनशील मुद्दे में तो राजनीतिक रोटी पकाने से बाज आना चाहिए। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ होनी चाहिए। रेप की घटनाओं पर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरना, कतई उचित नहीं है।
बॉक्स
25 लाख की मिली स्वीकृति
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के प्रयास से 5 स्कूलों में अहाता निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिसमें शासकीय प्राथमिक स्कूल गढ़सिवनी, शासकीय प्राथमिक स्कूल
रायतुम, शासकीय प्राथमिक स्कूल
भावा व शासकीय प्राथमिक स्कूल कोना व प्राथमिक स्कूल श्यामनगर झलप में 5-5 लाख रुपए की लागत से अहाता निर्माण शामिल है।