बिलासपुर। जिले में तीन दिन पहले लापता हुई 3 साल की बच्ची का शव उसके घर से करीब दो किमी दूर बुधवार को दोमुहानी एनीकट में मिला है। बच्ची की मौत का कारण सामने नहीं आ सका है। बच्ची के नदी में डूबने और बहने की आशंका जताई जा रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
अपोलो अस्पताल के पीछे लिंगियाडीह बस्ती में रहने वाले धर्मेंद्र और सुनीता यादव की बेटी गरिमा (3) 11 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया तो बड़ी बहन अंदर चली गई। जब उसकी मां सुनीता काम से लौटी तो गरिमा के गायब होने का पता चला।
गतौरा पुल के पास अरपा नदी में मिला बच्ची का शव
इसके बाद परिजन काफी देर तक बच्ची को तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फिर परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसी बीच बुधवार को गतौरा पुल के निकट एनीकट के पास एक बच्ची की लाश मिली। सूचना मिलने पर तोरवा और सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 3 दिनों से गायब गरिमा यादव के रूप में हुई।
घर के पीछे ही नदी बहती है, ऐसे में बहने की आशंका
बच्ची के घर के पीछे ही अरपा नदी बहती है। ऐसे में परिजनों को पहले से आशंका थी कि बच्ची नदी में तो नहीं डूबी है। वो बच्ची को वहां भी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चल सका। अब शव अरपा नदी में ही एनीकट में फंसा मिला है। ऐसे में आशंका है कि बच्ची नदी में ही बह गई होगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।