नई दिल्ली। हाथरस कांड की जांच कर रही सीबीआई अब आरोपियों से पूछताछ की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी की टीम अलीगढ़ जेल में कैद आरोपियों से वारदात के संंबंध में सवाल-जवाब कर सकती है। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ हो सकती है। पीड़िता के भाइयों से भी एक बार फिर पूछताछ की तैयारी है। इससे पहले सीबीआई ने हाथरस के चंदपा थाना इलाके में पीड़िता के गांव का दौरा किया था।
पीड़िता के तीन भाइयों से फिर पूछताछ
सीबीआई टीम पीड़िता के तीनों भाइयों से एक बार फिर से पूछताछ करेगी। बुधवार को समन जारी करके सीबीआई ने पीड़िता के तीनों भाइयों को पूछताछ के लिए बुलाया है। कथित गैंगरेप और हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई मंगलवार को पीड़िता के भाइयों से घंटों पूछताछ कर चुकी है।
यहां सीबीआई टीम ने कई घंटों तक छानबीन की। घटनास्थल से लेकर किशोरी के दाह संस्कार की जगह पर भी पहुंची थी। सीबीआई टीम ने मौके पर जांच करते हुए हाथरस पुलिस और प्रशासन को घटनास्थल से दूर रखा। घटनास्थल पर जांच करने के बाद सीबीआई की टीम पीड़ित परिजनों के घर पहुंची। पीड़ित परिजनों से पूछताछ करने के बाद मृतक किशोरी के भाई को पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई।