रायपुर। कोरोना वायरस के चलते लंबे समय बाद कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक बुधवार को कर्मचारी भवन में सम्पन्न हुई। प्रांताध्यक्ष प्रेमकिशोर बाघ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शासन-प्रशासन से किये मांग समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही संघ की गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित संघ प्रतिनिधियों ने कोटवारों को नियमित कर्मचारी का अब तक दर्जा नहीं दिए जाने पर अपना रोष व्यक्त किया।
इसके अलावा कोविड-19 में ड्यूटी लगाए जाने के दौरान स्वास्थ्य बीमा कराए जाने एवं अतिरिक्त भत्ता दिए जाने की मांग पर शासन द्वारा अबतक कोई कार्यवाही नहीं होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं कोटवारों को मिली मालगुजारी भूमि का मालिकाना हक छीने जाने को लेकर अपना आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री को उनके द्वारा किये गए वादों को पुनः याद दिलाया साथ ही उन मांगो को पूर्ण करने सरकार से आग्रह की है। अपनी मांग को लेकर जल्द ही शासन-प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराने का निर्णय लिया हैं। इस दौरान अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में संघ के प्रांताध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष त्रिभुवन दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष भूषण दास मानिकपुरी, त्रिलोकी दास, मीडिया प्रभारी गिरवर दास मानिकपुरी, दिनेश चौहान, किशुन दास, सुमन दास और सुरेश दास समेत संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।