रायपुर। नगर पंचायत सीएमओ की मनमानी अपने चहेते ठेकेदारों को दिया काम रायपुर जिले के नगर पंचायत कुर्ला में सीएमओ की मनमानी का मामला सामने आया है।
नगर पंचायत कुर्रा में भवन व सड़क निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें लगभग 4 से 5 ठेकेदारों ने रुचि ली, लेकिन नगर पंचायत कुर्रा के सीएमओ की दबंगई के चलते उन्होंने अपने चहेते ठेकेदारों को लाखों का काम आवंटित कर दिया। रायपुर के कनिष्क इंटरप्राइजेज के संचालक व ठेकेदार अमित गोयल ने बताया कि दिनांक 7/ 9/ 2020 को कार्यालय नगर पंचायत कुर्रा द्वारा निविदा सूचना दी गई। वह आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/ 9 /2020 को रखी गई, जिस पर अमित गोयल ने नियमानुसार प्रक्रिया की, लेकिन सीएमओ ने उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्य अपूर्ण है इसका हवाला देते हुए आवेदन स्वीकार नहीं किया।
ठेकेदार अमित गोयल ने इसका विरोध किया तो सीएमओ साहब अपने पद मर्यादा भूलते हुए ठेकेदार को अपशब्द कहते हुए जो उखाड़ना है, उखाड़ लो कहने लगे, सीएमओ के आवेश के चलते ठेकेदार की एक ना चली उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। ठेकेदार के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों का भुगतान भी रोक दिया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान अमित गोयल ने बताया कि नगर पंचायत कुर्ला में चल रही इस तरह की भय्या शाही को कोई देखने सुनने वाला नहीं है। सीएमओ जनप्रतिनिधि आम जनों के अभद्र व्यवहार करने पर आमदा है। वह लगातार ठेकेदारों सहित अन्य लोगों से भी उचित व्यवहार नहीं करते हैं।
पूर्ण वर्ष 2019 में कुर्ला में छोटा आरसीसी नाली निर्माण कार्य एक फर्म को दिया गया था लेकिन 2 साल बीतने के बाद आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इसके बाद भी सीएमओ ने अपने चहेते उस वर्ग को कार्य आवंटित कर दिया। अमित गोयल ने इसकी शिकायत उच्च स्तर के सभी अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। अमित गोयल का कहना है यदि इसी तरह की तानाशाही सीएमओ द्वारा की जाती रही तो छोटे ठेकेदारों का जीना दुश्वार हो जाएगा।