एक्टर फराज खान इस समय बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती हैं। दरअसल, पिछले पांच दिनों से वह वेंटिलेटर पर हैं। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था, ऐसे में हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर के परिवार को 25 लाख रुपये की जरूरत है। एक्टर के भाई फहमान खान लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।
एक इंटरव्यू में फहमान ने भाई फराज की हालत पर कहा, “भाई, पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टर्स का कहना है कि 50 फीसदी चांस हैं कि वह बच पाएं। ट्रीटमेंट पर तो वह रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी भी वह बेहोश हैं। आगे के इलाज के लिए हमें 25 लाख रुपयों की जरूरत है।” ईटाइम्स संग बातचीत में फहमान ने कहा कि परिवार ने ज्यादातर सेविंग भाई के इलाज पर लगा दी हैं। अब खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। अभी तक 25 लाख में से केवल 1,98,012 रुपये इकट्ठा हो पाए हैं।
फहमान ने बताया कि भाई पिछले एक साल से खांसी और सीन में इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उनकी हालत और भी खराब हो गई। भाई को विक्रम हॉस्पिटल के इमरजेंसी वॉर्ड में रखा गया है। जहां हमें पता चला कि उन्हें दिमाग में हरपीज इंफेक्शन होने की वजह से तीन दौरे पड़े। अब उनकी हालत और भी खराब होती जा रही है।
Please share and contribute if possible. I am. Would be grateful if any of you can as well. 🙏https://t.co/UZSbvA2sZb
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 14, 2020
बता दें कि पूजा भट्ट, फराज के परिवार की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कृपया इसे शेयर करें और आर्थिक मदद करने की कोशिश करें। मैं भी इसमें शामिल हो रही हूं। अच्छा होगा अगर आपमें से कोई इनकी मदद के लिए आगे आएगा।”
फराज खान फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। उन्होंने रानी के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाया था। हालांकि, किरदार थोड़ा नेगेटिव था, लेकिन अपने काम से फैन्स के बीच अलग पहचान बनाई थी। इसके अलावा फराज खान को टीवी सीरीज ‘नीली आंखें’ (2008) में देखा गया था।