जशपुर। बीती शाम जशपुर जिले के अंबातोली गांव के पास जंगल में एक हाथी का शव बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कुनकुरी वन अमले ने हाथी की लाश का पोस्टमार्टम भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट अपेक्षित है। वन अधिकारियों ने मौत की वजह को लेकर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
चर्चा इस बात की हो रही है कि हाथियों के झूंड के बीच लड़ाई हुई है, जिसकी वजह से एक हाथी की मौत हो गई है। हालांकि इसे प्रमाणित नहीं कहा जा सकता। इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि वन्य प्राणियों के तस्करों के हमले से हाथी घायल हो गया, और उसकी मौत हो गई।
Chhattisgarh: Carcass of an elephant was found in the forest area near Ambatoli village in Jashpur district, yesterday. Kunkuri Forest official said, "Carcass sent for post-mortem to ascertain the cause of death. It appears there was a fight between a herd of elephants." pic.twitter.com/nRPX9fkpy2
— ANI (@ANI) October 15, 2020
विदित है कि प्रदेश में हाथियों की मौत का सिलसिला विगत पांच माह से लगातार जारी है। जशपुर, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक करीब दर्जनभर हाथियों की मौत हो चुकी है। लिहाजा इस मामले में भी संदेह से इंकार नहीं किया जा सकता।