नई दिल्ली। देश के दो दिग्गज नेताओं के साथ ही राष्ट्र के प्रमुख पदों पर आसीन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी-अपनी संपत्तियों का ब्यौरा पेश किया है। सामने आई जानकारी में पीएम मोदी की कुल संपत्ति केवल 2.85 करोड़ की है। चार बार के मुख्यमंत्री और दो बार के प्रधानमंत्री मोदी के पास अपनी खुद की एक कार तक नहीं है। बीते 15 महीनों में पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 36.53 लाख का इजाफा हुआ है, जिसमें उनकी सैलरी और एफडी का हिस्सा शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति पिछले 15 महीनों में 36.53 लाख रुपये बढ़ गई है। पिछले वित्त वर्ष से पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.26 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह 1,39,10,260 रुपये से बढ़कर 1,75,63,618 हो गई है। पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनकी कुल 2.85 करोड़ है। पिछले साल पीएम मोदी की संपत्ति 2.49 करोड़ थी। कोरोना काल में खराब अर्थव्यवस्था में आखिर पीएम मोदी की संपत्ति कैसे बढ़ी, ये हर कोई जानना चाहता है, तो आपको बता दें कि पीएम मोदी संपत्ति बैंकों और कई अन्य कई सुरक्षित साधनों में निवेश से बढ़ी है। बैंकों से उन्हे 3.3 लाख का रिटर्न मिला है। वहीं अन्य साधनों से 33 लाख रुपये का रिटर्न मिला है। जून-2020 के अंत तक पीएम मोदी के पास कैश सिर्फ 31,450 रुपये थी।
अमित शाह की कुल संपत्ति का ब्यौरा हाल ही में दिए गए अमित शाह की एसेट रिपोर्ट के मुताबिक के मुताबिक जून 2020 तक शाह की घोषित संपत्ति 28.63 करोड़ रुपये की है। पिछले साल अमित शाह ने अपनी संपत्ति 32.3 करोड़ रुपये घोषित की थी। इसके मतलब अमित शाह को इस साल 3.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले अमित शाह की संपत्ति में नुकसान शेयरों में गिरावट की वजह से आई है। गृह मंत्री अमित शाह एक धनी गुजराती परिवार के हैं। उन्हें अपनी मां से विरासत में 13.56 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है। शाह भारत के सबसे अमीर पार्टी अध्यक्ष रहे है। लेकिन इस साल उन्होंने अपने पास कैश के तौर पर 15,814 रुपये की नकदी रखी है।
पीएम मोदी और अमित शाह की अचल संपत्ति का ब्यौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास परिवार के साथ जॉइंट ओनरशिप में गांधीनगर के सेक्टर-1 में करीब 3531 वर्ग फुट का एक प्लॉट है। जिसमें 4 लोगों का जॉइंट नाम है। यह प्रॉपर्टी 25 अक्टूबर 2002 को खरीदी गई थी। तब इसकी लागत सिर्फ 1.3 लाख रुपये थी। जो अब 1.10 करोड़ रुपये हो गई है। पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं है। उनके पास करीब 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है। गृह मंत्री अमित शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं। जो सब गुजरात में ही है। अमित शाह के पास 44.47 लाख रुपये की ज्वैलरी है।