रायपुर। देश में अनलाॅक-5 के तहत आज से विभिन्न राज्यों में स्कूलों को खोला जाएगा। हालांकि केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों को इसके लिए अधिकार देते हुए कहा है कि राज्य सरकारें इस बात का फैसला लेने के लिए अधिकृत हैं कि स्कूल खोला जाए अथवा नहीं। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी के बावजूद हालात नियंत्रण में है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि प्रतिदिन बड़ी संख्या में अब भी कोरोना पीड़ित मरीजों के मिलने का क्रम जारी है।
देश में स्कूलों को खोले जाने के एसओपी पर छत्तीसगढ़ सरकार का रूख बेहद स्पष्ट है। वर्तमान हालात को देखते हुए भूपेश सरकार ने बेहद स्पष्ट कह दिया है कि प्रदेश के बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर नहीं किया जा सकता, लिहाजा जब तक हालात पूरी तरह काबू में नजर नहीं आते, स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
इस संदर्भ में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने दो से तीन मर्तबे सार्वजनिक मंच पर भी बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे।
इस विषय पर स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम से ग्रेंड न्यूज ने एक बार फिर चर्चा की, जिस पर उन्होंने कहा है कि सरकार फिलहाल स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में नहीं है। शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए पूर्व में लिया गया निर्णय यथावत रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते दूसरे कड़े फैसले लेने पड़े, तो सरकार उस दिशा में बढ़ने के लिए मानसिक रूप से तैयार है।