छत्तीसगढ़ में पुलिस ने वो कर दिखाया जो स्वास्थ्य विभाग न कर सका ।आप सोच रहे हैं ऐसा कौन सा कारनामा पुलिस ने किया है। हम आपको बताते हैं पूरा देश आज कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है ताकि इसका संक्रमण ना फैले। लेकिन कांकेर पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं है। तभी तो एक कोरोना मरीज के शव को बिना ग्राम पंचायत या जनप्रतिनिधियों के अनुमति के बिना एक कोविड मरीज के शव को आबादी के बीच में दफना दिया गया।
कहां का है मामला ?
मामला ग्राम पंचायत मनकेशरी का है। जहां पर पुलिसकर्मियों ने टिकरापारा के मृत कोविड मरीज के शव को ग्रामवासियों के सामने जेसीबी मंगवाकर दफना दिया। जब पुलिस कर्मी शव वाहन के साथ गांव के सीमा के अंदर प्रवेश कर रहे थे तो ग्रामीणों को जानकारी हुई कि शव कोरोना पॉजिटिव मरीज का है।
इसके बाद महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका और उन्हें रोकने की कोशिश की । लेकिन पुलिस ने किसी की एक ना सुनी और ग्रामीणों के सामने ही शव को दफना दिया। वहीं पुलिस की इस हरकत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। उनका कहना है कि यदि शव के कारण गांव में संक्रमण फैला तो जिम्मेदार पुलिसकर्मी होंगे।