रायपुर। ग्रैंड न्यूज़ ने दो दिन पहले ही इस बात का दावा किया था कि बुधवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख पार हो जाएगी। बीती रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब कुल कोरोना वायरस मरीजों की संख्या डेढ़ लाख से ऊपर आ गई है। यह बढ़ते हुए आंकड़े स्वाभाविक तौर पर बड़ी ही चिंता का विषय है साथ ही इस पर चिंतन की भी आवश्यकता है।
RELATED NEWS : एक दिन बाद डेढ़ लाख हो जाएगी… छग में कोरोना संक्रमितों की संख्या… खौफजदा कर रहे मौत के आंकड़े
इस डेढ़ लाख के आंकड़ों में अकेले रायपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38000 के ऊपर है, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते केवल राजधानी में ही 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अगर प्रदेश की बात की जाए तो अब तक 13 सौ से ज्यादा इस संक्रमण काल में काल की भेंट चढ़ चुके और यह दौर अब भी लगातार जारी है।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एक से डेढ़ लाख पहुंचने में महज 18 दिनों का समय ही लगा है। जबकि इससे पहले यह आंकड़े इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे थे। इस बीच राहत का विषय यह है कि प्रदेश में रिकवरी की दर भी बढ़ी है। वर्तमान स्थिति में प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटकर करीब 28000 रह गई है, लेकिन इसे हालात पर नियंत्रण नहीं कहा जा सकता।