रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले का कल यानी शुक्रवार को अंतिम दिन है। भाजपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं, जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित अन्य दिग्गज इस वक्त मरवाही में डेरा जमाए हुए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी कल नामांकन दाखिले के अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रणनीति बनाने के लिए प्रभारी मंत्रियों की बैठक ली। इस बैठक में रण जीतने के लिए मंथन किया गया। विदित है कि मरवाही उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस ने पहले ही घेराबंदी की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से चार प्रभारी मंत्रियों को दायित्व सौंपा गया है, वहीं 50 बड़े नेताओं को भी ताकत के लिए तैनात किया गया है।
मरवाही उपचुनाव प्रभारी मंत्रियों में मंत्री रविंद्र चैबे, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए। बता दें कि कांग्रेस ने कृष्ण कुमार धु्रव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आज प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद शुक्रवार को नामांकन जमा करेंगे।