मुंबई। अभिनेता से नेता बने रवि किशन अब संसद में भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का मुद्दा उठाने और भोजपुरी फिल्मों के लिए एक अलग सेंसर बोर्ड गठित करने की मांग करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बॉलीवुड में ड्रग पर सवाल उठाने के बाद अब अभिनेता भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता की सफाई भी करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अश्लील गानों के खिलाफ कड़े नियम की मांग करेंगे। हालांकि रवि किशन की ये बात कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
एक यूजर ने लिखा- ”भोजपुरी में अश्लीलता आपके ही दौर से शुरू हुई है। खुद तो आपने ऐसे-ऐसे गानों पर डांस किया है और अब संस्कारों की गंगोत्री बन रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा है- ”वो राजा चटईया पे बड़ा मजा आए किसका गाना है भला, सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।”
एक यूजर ने लिखा- ”पहले रंगीन कपड़ों में कचड़ा फैलाया अब सफेद कपड़े पहन के उसी को साफ करेंगे…..गजब की सोच है। हम ही फैलाएंगे…..हम ही समेटेंगे। खुद के गानों पर भी एक टिप्पणी कर ही दीजिए।” कुछ ने तो रवि किशन के उन गानों की पूरी लिस्ट ही शेयर कर दी है, जिसे वे अश्लील बता रहे हैं। लोग रवि किशन के खिलाफ खूब जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें रवि किशन ने कहा था- ‘कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता का इस्तेमाल कर भाषा की छवि धूमिल कर रहे हैं इसलिए अब वो इस मामले को संसद में उठाएंगे। भोजपुरी एक हजार साल पुरानी भाषा है और यह इसे 25 करोड़ लोग बोलते हैं। कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्लीलता का इस्तेमाल कर इस भाषा की छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ संसद में कड़े कानून की मांग करूंगा और विशेष रूप से भोजपुरी भाषा के लिए उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड गठित करने के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करूंगा।’
इससे पहले रवि किशन ने पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों (ड्रग) की तस्करी और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की ओर से इसके सेवन को लेकर एनसीबी की ओर से की जा रही जांच का मुद्दा लोकसभा में उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। रवि किशन के इस बयान के बाद काफी बवाल हुआ था। संसद में जया बच्चन ने उन पर थाली में छेद करने का आरोप लगया था।