गोबरा नवापारा। पुलिस ने एक बड़े भाजपा नेता के गैराज से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण रायपुर से फोरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक पाउडर को जब्त किया और बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में ले लिया।
गोबरा नवापारा के बीजेपी नेता श्रेयांश चौधरी के गैराज से पुलिस ने 17 बोरी विस्फोटक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की। सुबह करीब 11 बजे ट्रेनी डीएसपी प्रशांत खांडे ने अरिहंत कॉलोनी में बने श्रेयांश के घर में छापा मारा। जिसमे गैराज में छिपाकर रखा गया विस्फोटक जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और रायपुर से फोरेंसिक टीम समेत स्पेशल सेल के ऑफिसर मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कितना पावडर जब्त किया है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
श्रेयांश चौधरी, त्रिपुरा के वर्तमान राज्यपाल और रायपुर सांसद रहे रमेश बैस के लंबे समय तक प्रतिनिधि रहे हैं । श्रेयांश चौधरी का ग्राम दुलना में क्रशर खदान है, जहाँ इस विस्फोटक का इस्तेमाल करने की संभावना जताई जा रही है।लेकिन यदि इस विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट हो जाता तो आप समझ ही सकते हैं कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र का क्या होता