पत्थलगांव। अपराधी अपने साथ कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है. सेंधमारी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पैसे को पानी की तरह बहाने लगा था. एटीएम में चोरी के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे. घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्टेट बैंक में ग्यारह लाख से अधिक राशि पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस को सुचना मिली थी कि धरमजयगढ़ निवासी शिवशंकर सारथी कुछ दिनों से भारी पैसे खर्च कर रहा है. पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछ ताछ जारी की तो आरोपी ने अपराध काबुल कर लिया।
पन्द्रह दिन पूर्व 28,29 सितंबर की दरम्यानी रात पत्थलगांव के स्टेट बैंक में सेंधमारी कर ग्यारह लाख से अधिक की राशि की चोरी की गई थी. जशपुर पुलिस कप्तान बालाजी राव ने आरोपियों पकड़ने के निर्देश दिये थे.
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ससकाबा धरमजयगढ़ निवासी शिवशंकर सारथी कुछ दिनों से भारी रकम खर्च कर रहा है. पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें उसने बैंक में सँघमारी की सारी घटना को कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, छह मोबाइल और छह लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की. वही उसके दो साथी सेतराम और रोशन को भी गिरफ्तार किया गया है. शेष रकम को आरोपी ने अपने रिश्तेदार और दोस्तों में बांट दिया है.