रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए रस्साकशी का दौर तेज हो चुका है। आज कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। उनके नामांकन दाखिले में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मरवाही के लिए रवाना हो गए हैं।
रवानगी से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम किसी को चुनाव लड़ने से नहीं रोक रहे हैं, लेकिन आरोप लगाया जा रहा है। सीएम बघेल ने कहा कि जिसके पास योग्यता का प्रमाण होगा, उसे कोई भी चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकता। साथ ही कहा कि इसका मूल्याकंन निर्वाचन आयोग करता है, सरकार नहीं। आरोप लगाने से काम नहीं चलता, बल्कि अपनी तैयारी रखनी चाहिए।
बड़ी संख्या में मंत्रियों और विधायकों की तैनाती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन का अपना तरीका होता है, कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी की है, इसमें कोई नई बात नहीं है। वहीं उन्होंने दावा किया कि मरवाही चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अपार मतों से जीत हासिल करेगा। मरवाही की जनता को इस बात का पूरा ज्ञान है कि वर्तमान सरकार विकास की राह में किस तेजी से बढ़ रही है।
@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/oEuE3wVvRA
— grandnews.in (@grandnewsindia) October 16, 2020