जम्मू कश्मीर। बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकी अपने नापाक इरादे से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बडगाम के चदौरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं। यह मुठभेड़ एसओजी चडूरा, 53आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच चल रही है।
जिहादियों की जमात में शामिल एसपीओ मारा गया
श्रीनगर के बडग़ाम जिले के नागम चाडूरा इलाके में मुठभेड़ में दो दिन पहले दो सरकारी एसाल्ट राइफलें लेकर फरार हुआ जिहादियों की जमात में शामिल होने वाला पुलिस एसपीओ अल्ताफ हसन मारा गया है। फिलहाल, अभी पुलिस की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
तीन दिन पहले बड़गाम से अपनी सरकारी इनसास राइफल और मैगजीन लेकर फरार होने वाला एसएसबी का जवान राजौरी से पकड़ा गया है। एसएसबी के जवान की पहचान अल्ताफ के रूप में हुई है और वह राजौरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा एसएसबी के जवान से पूछताछ जारी है। पुलिस उक्त जवान से हथियार लेकर भागने का कारण पता लगा रही है। पुलिस की ओर से एसएसबी की 14वीं वाहिनी में तैनात अधिकारियों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। कश्मीर घाटी में गत 13 अक्टूबर को सीमा सशस्त्र बल एसएसबी के एक जवान समेत दो सुरक्षाकर्मी अपने सरकारी हथियारों संग फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों मामलों का संज्ञान में लेते हुए लापता सुरक्षाकर्मियाें का पता लगाने केे लिए सघन तलाशी अभियान चलाया था। लापता एसपीओ के कथित तौर पर जैश ए मोहम्मद में शामिल होने की सूचना है। किसी पुलिसकर्मी के हथियारों संग फरार हो आतंकियों से जा मिलने का यह इस वर्ष का पहला मामला है।
Encounter underway between security forces and terrorists in Chadoora area of Budgam in Jammu and Kashmir
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/PDcSKqjViQ
— ANI (@ANI) October 16, 2020
13 अक्टूबर की रात अचानक गायब हो गया था
राजौरी का रहने वाला अल्ताफ, बड़गाम जिले के नागम ,चाडूरा इलाके में एसएसबी की 14वीं वाहिनी में तैनात था। वह 13 अक्टूबर की रात सवा नौ बजे अचानक ही अपने शिविर से गायब हो गया था। उसके बारे में कहा जा रहा था कि वह इनसास राइफल और दाे मैगजीन भी लेकर गया है। अल्ताफ हुसैन जिला राजौरी में रेहान कोटरंका का रहने वाला है। उसकी वाहिनी के कमांडेंट ने गत बुधवार सुबह ही संबधित पुलिस स्टेशन को सूचित कर,एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया था।