डेस्क। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों लॉकडाउन फेज दिखाया जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा है। इस लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घर पर रहने को मजबूर हैं। इसी कारण से सभी फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि कैसे गोकुलधाम वासी परेशान हो रहे हैं। सबके चेहरे से हंसी गायब हो गई है।
जेठालाल, तारक मेहता, आत्माराम भिड़े, रोशन सिंह सोढ़ी, कोमल हाथी सभी लोग बहुत परेशान हैं। काम-धंधा बंद होने की वजह से जेठालाल को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी वजह से वो बापूजी (चंपकलाल) के सामने अपना दुखड़ा रोतेे है। चंपकलाल जेठालाल को समझाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं निकलता।
चिड़चिड़े हुए तारक मेहता
जेठालाल को परेशान देख चंपकलाल सोसायटी में सभी लोगों को फोन कर उनका हालचाल लेते हैं। वो अंजलि मेहता को फोन करते हैं। तो अंजलि बताती हैं कि तारक मेहता इन दिनों बहुत चिड़चिड़े हो गए हैं।
दरअसल, तारक मेहता लॉकडाउन के कारण घर से काम रहे हैं. और वर्क फ्रॉम होम के कारण उनका काम बढ़ गया है। वहीं बॉस भी बार-बार फोन कर काम बता रहे हैं। इससे तारक बहुत परेशान है और सारा गुस्सा अंजलि पर निकाल रहेे है। अंजलि तारक का मूड ठीक करने की पूरी कोशिश करती है। अंजलि कैंडल लाइट डिनर भी प्लान करती है। लेकिन तारक का मिजाज ठीक नहीं होता है, और वो अंजलि पर गुस्सा करतेे है।
अंजलि की बातें सुनकर चंपकलाल उसे समझाते हैं कि सब ठीक हो जाएगा. वहीं कोमल हाथी भी बहुत परेशान हैं. वो बेटे गोली के कारण दुखी हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे चंपकलाल सभी लोगों को इस फ्रस्ट्रेशन से निकलने में मदद करते हैं।
https://www.instagram.com/p/CGWwAVjJPnh/?utm_source=ig_embed