रायपुर। ज़िले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के गैराज से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इस विस्फोटक को अवैध रूप से डंप किया गया था। पुलिस ने आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि विस्फोटक स्टोन क्रेशर में इस्तेमाल होता था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक डंप कर छिपाया गया है। इस पर पुलिस ने दबिश दी तो मौके से 7000 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 650 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 56 किलो से अधिक गन पाउडर बरामद हुआ है। गोदाम कारोबारी सुधांशु जैन का है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पत्थर तोड़ने में अवैध रूप से होता था विस्फोटक का इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि सुधांशु ने अपनी मां के नाम पर क्रेशर प्लांट लिया है। इन विस्फोटकों का इस्तेमाल वहां पत्थर तोड़ने के लिए किया जा रहा था। कारोबारी के पास इसका लाइसेंस नहीं था। अवैध तरीके से इन विस्फोटकों को स्टॉक करके रखा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी भाजपा नेता का बेटा है। हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कारोबारी के गैराज से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। इस विस्फोटक को अवैध रूप से डंप किया गया था। पुलिस ने आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि विस्फोटक स्टोन क्रेशर में इस्तेमाल होता था। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।